Bollywood and cricket connection: क्रिकेट से बॉलीवुड का खास रिश्ता हमेशा से रहा है. क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस की डेटिंग से लेकर शादी की खबरों ने मीडिया में खुब सुर्खियां बटोरी है. क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच की कई लव स्टोरीज हमें देखने मिलती ही रहती है. इसकी शुरुआत पटौदी के नवाब और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और मशहुर अदाकारा शर्मिला टैगोर की प्रेम कहानी से हुई थी.
मंसूर ने शर्मिला से शादी करने के लिए बहुत मशक्कत की थी. करीब 4 साल तक मंसूर ने शर्मिला को गुलाब के फूल भेजे, तब जाकर उनकी जिंदगी में शर्मिला आईं. इन दोनों की शादी भी काफी चर्चित रही थी. इसके बाद शुरुआत हुई एक नए रिश्ते की और वो था क्रिकेट से बॉलीवुड का रिश्ता. इस लाइन में फिर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता का नाम सामने आता है. दोनों 1980 के दशक में डेटिंग कर रहे थे. हालांकि विवियन शादीशुदा थे. बिना शादी के दोनों की एक बेटी है जिनका नाम मसाबा है.
सबसे चर्चीत रिश्तों में से एक क्रिकेटर मो.अजहरुद्दीन और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की प्रेम कहानी रही है. दोनों ने 1996 में शादी कर ली थी. ये शादी, पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता अजहर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर की थी. क्रिकेटर हरभजन सिंह और एक्ट्रेस गीता बसरा ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी. दोनों की एक बेटी भी हैं. भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 को इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी. वहीं क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सर्बियन एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से 2020 में शादी की थी. दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है.
सबसे आखिरी में वो उस कपल का नाम आता है, जिनकी शादी चर्चाएं जोरो- शोरो से चल रही है और वो कपल हैं क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी. दोनों 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
ये भी देखिए: Happy Birthday Javed Akhtar: वो लेखक जो अपने लफ्जों से लोगों के दिल चुराने का हुनर रखता है