'थप्पड़ कांड' पर Kangana के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, शबाना आज़मी, अनुपम खेर समेत इन एक्टर्स ने कही ये बात

Updated : Jun 08, 2024 12:25
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर हुई बदसलूकी को लेकर पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा दिख रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को सीआइएसएफ की महिला जवान ने सुरक्षा के दौरान थप्पड़ मारी थी. विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, शबाना आज़मी, शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन, देवोलीना भट्टाचार्जी और मीका सिंह समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने इस घटना की निंदा की है और दोषी पर कारवाई की मांग भी की है. 

विवेक अग्निहोत्री ने कंगना के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'कंगना रनौत के साथ हुई इस घटना की हर समझदार व्यक्ति को निंदा करनी चाहिए. समझदार लोग इसलिए कह रहा हूं क्योंकि क्योंकि सिर्फ इन्हें ही पता है कि लोकतंत्र के लिए ये कितना ज्यादा खतरनाक है. जो लोग कंगना पर अभी हंस रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि आपके भी बहुत से ट्वीट बहुत से लोगों को पसंद नहीं आते हैं. उड़ान तो आप भी भरते हैं.'

अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मुझे बहुत अफसोस हुआ. एक महिला के साथ एक महिला के द्वार जो अपने पद का फ़ायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, बिल्कुल ग़लत है. इसकी क़ानूनी करवाई होनी चाहिए. उनका कोई भी रोष है, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि इनका रोष नहीं हो सकता, लेकिन ये अपने पद का फ़ायदा उठाकर नहीं करना चाहिए.'

शबाना आज़मी सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मुझे कंगना रनौत से कोई प्यार नहीं है, लेकिन मैं खुद को 'थप्पड़' का जश्न मनाने वाले गैंग में शामिल नहीं कर सकती हूं.  अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता है.'

शेखर सुमन ने मीडिया बात करते हुए कहा कि, 'वो ग़लत है, वो तो बहुत ग़लत है. बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है. उसने जो किया है, वो अवैध है. उसे इसके लिए सज़ा मिलनी चाहिए. मैं समझता हूं कि उसके मन में कुछ गुस्सा या विरोध हो सकता है, लेकिन जिस तरह से उसने इसे व्यक्त किया वह बहुत गलत था. इसे शालीन तरीके से भी कहा जा सकता था. आप इस तरह किसी पर हाथ नहीं उठा सकते हैं.' वहां मौजूद उनके बेटे अध्ययन सुमन ने भी घटना की कड़ी निंदा की. 

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'सिक्योरिटी चेक इन के दौरान कंगना रनौत के साथ जो हुआ, उसे लेकर दुख हो रहा है. मैं अभी भी उन लोगों की मानसिक स्थिति के बारे में नहीं समझ पा रही हूं, जो इस घटना को लेकर CISF जवान की तारीफ कर रहे हैं. इस तरह की हरकतें जनता के भरोसे और सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है.'

सिंगर मीका सिंह ने कंगना के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हमने एक पंजाबी/सिख समुदाय के रूप में हमने अपनी सेवा के लिए दुनिया भर में सम्मान पाया है.  कंगना रनौत के साथ हुए एयरपोर्ट घटना के बारे में सुनना निराशाजनक है. सीआईएसएफ कांस्टेबल हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर थी और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसका काम है. यह दुखद है कि उसने सोचा कि किसी अन्य स्थिति के बारे में अपने व्यक्तिगत गुस्से के कारण हवाई अड्डे पर एक यात्री के साथ मारपीट करना ठीक है. उसे हवाई अड्डे पर सिविल ड्रेस में अपना गुस्सा दिखाना चाहिए था. लेकिन यह अपनी भावनाओं को उजागर करने का तरीका नहीं है. उनकी इस हरकत का असर अब अन्य पंजाबी महिलाओं पर पड़ेगा और किसी एक की गलती की वजह से उन्हें नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है.'

ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने क्यों नहीं किया पान मसाला ब्रांड का ऐड? फेयरनेस क्रीम के लिए भी नहीं बढ़े आगे

slap incident

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब