इस दिवाली अनगिनत पार्टियों के बीच सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी बीते गुरुवार को अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी. जहां उनके कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ दोस्तों ने शिरकत की.
सारा की पार्टी में आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, करण जौहर समेत कई सेलेब्स को स्पॉट किया. वहीं सबसे ज्यादा दिलचप्स इस पार्टी के मेहमान कार्तिक आर्यन रहे क्योंकि अफवाहों के चलते यह दोनों रिलेशनशिप में थे और उनका ब्रेअकप हो चुका है. हालांकि दोनों की तरफ से कभी भी ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है.
वहीं इस दौरान अनन्या पांडे अपने दोस्त ओरहान अवतरमणि के साथ सारा की पार्टी में पहुंची. वहीं उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर अकेले ही पहुंचे. करण जौहर समेत अन्य सेलेब्स को भी स्पॉट किया गया.
ये भी देखें : Tanishaa Mukerji ने बताया 'मैं स्टार नहीं हूं' वाले बयान पर काजोल का रिएक्शन, 'वह इरादा समझती हैं...'