बीत शनिवार को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया. जिसमें टीवी समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारें पार्टी में चार चाँद लगाने पहुंचे. इस पार्टी में सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बेहल के साथ पहुंची.
इस पार्टी के लिए एक्ट्रेसऑफ़ वाइट अनारकली सूट पहना था. वहीं रवीना टंडन ने अपनी बेटी साशा और पति अनिल के साथ इस पार्टी में शिरकत की. इनके अलावा सोनू सूद अपने पत्नी के साथ दिखाई दिए और भाग्यश्री अपने पति हिमालय और बच्चों के साथ स्पॉट हुईं.
शिल्पा की बहन और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अपनी मां के शिल्पा की दिवाली पार्टी में पहुंची. इस खास मौके के लिए शमिता ने गोल्डन आउटफिट चुना. जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थी.
अब कारण टीवी स्टार्स की इस दिवाली पार्टी में रोनित रॉय, रोहित रॉय, ऋत्विक धनजानी,शब्बीर अहलूवालिया और अन्य सितारों ने शिरकत की.
ये भी देखें : Tiger 3 की स्क्रीनिंग में पहुंचे Salman Khan,100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है फिल्म