रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज प्रेजेंटर अमीन सयानी (Ameen Sayani) हमारे बीच नहीं रहें. 21 फरवरी को 91 साल के अमीन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है.
वह देश के सबसे नामी रेडियो प्रेजेंटर थे. उन्हें रेडियो पर उनके खास इंटेरो 'नमस्कार भाइयों और बहनों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं.' की वजह से जाना जाता है. अब दिग्गज प्रेजेंटर के अंतिम दर्शन में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे. इस दौरान भारतीय तबला वादक और संगीतकार जाकिर हुसैन पहुंचे उन्होंने मौजूद मीडिया को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह तक़रीबन 13-14 साल की उम्र से उन्हें सुन रहे थें और उन्हें सुनते हुए उनका बचपन बहुत शानदार गुजरा है.
वहीं अंतिम दर्शन में बॉलीवुड सिंगर ईला अरुण भी पहुंची जिन्होंने अमीन जी के लिए कहा कि उनका जाना मतलब भारत की आवाज चली गई. इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर दिलीप ताहिल, आनंद जी कल्याण और सिंगर नितिन मुकेश भी पहुंचे.
ये भी देखें - Khatron Ke Khiladi 14 : स्टंट करते नजर आ सकते हैं मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा?