शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें काफी समय से आ रही हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar)आर्ची कॉमिक्स पर एक फिल्म बना रही हैं जिसमें सुहाना के अलावा बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा को भी लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में सुहाना को जोया अख्तर के ऑफिस में स्पॉट किया गया. जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वो जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं.
ये भी देखें: Malaika और Arbaaz बेटे अरहान को एक साथ छोड़ने पहुंचे एयरपोर्ट, बेटे को गले लगाकर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस
सुहाना ने न्यूयॉर्क में अपनी एक्टिंग की पढ़ाई की है. वो पिछले साल ही न्यूयॉर्क से वापस आई हैं. सुहाना ने कई एक्टिंग वीडियोज में काम किया है. वो कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.