बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और बोमन ईरानी (Boman Irani) ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन पर अपने ट्विटर हेंडल पर शोक जताया है.
अनुपम ने ट्विटर पर साइरस मिस्त्री की एक फोटो शेयर की और लिखा, 'रोड एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री का यूं अचानक जाना बहुत ही असहनीय है. उनके दोस्त और परिवारों के दुख में मैं भी शामिल हूं, ओम शांति.'
तो वहीं सुनील शेट्टी ने साइरस की मुस्कुराते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की और लिखा, 'शॉकिंग न्यूज, रेस्ट इन पीस साइरस मिस्त्री. घरवालों को भगवान यह दुख सहने का साहस दें.
बोमान ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, साइरस मिस्त्री का निधन पारसी समुदाय के लिए बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने आगे लिखा, 'साइरस मिस्त्री के जाने से शॉक और सदमे में हूं. देश का, व्यापार जगत, और पारसी समुदाय का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. बहुत बुरी खबर है.'
साइरस की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे और उनके साथ कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसा मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर हुआ.
साइरस मिस्त्री साल 2012 में टाटा संस के चेयरमैन बने थे. करीब 4 साल तक देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद से अचानक से हटा दिया गया था. वह टाटा संस के छठे अध्यक्ष थे.
ये भी देखें: Vidhu Vinod Chopra की बेस्ट फिल्में, जिन्हे आपको जरुर देखना चाहिए