दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का शनिवार को निधन हो गया. एक्टर ने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली. विक्रम के निधन की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड के कई सितारों ने ट्वीट करके एक्टर को श्रद्धांजलि दी हैं.
अक्षय कुमार ने अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके साथ भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला ओम शांति'.
अभिनेता रवि किशन ने ट्वीट किया, "मेरे पसंदीदा कलाकार विक्रम गोखले जी नहीं रहे. महादेव उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें.
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा, मराठी रंगमंच ,टीवी और सिनेमा के बादशाह आदरणीय विक्रम गोखले जी हमारे बीच में नहीं रहे. इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुक़सान है! उनके परिवार को हमारी तरफ़ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ !ओम शांति'.
वहीं रवीना टंडन , अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके विक्रम गोखले के निधन पर शोक जताया है.
ये भी देखें: Kriti Sanon का Prabhas से डेटिंग की खबरों के बीच बीच आया रिएक्शन, बोलीं- शादी करेंगी...