बॉलीवुड पॉपुलर सिंगर सनम पुरी (Sanam Puri) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 11 जनवरी को नागालैंड में अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल-सिंगर ज़ुचोबेनी तुंगो (Zuchobeni Tungoe) से शादी की.
सनम की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों ईसाई रीति-रिवाज से शादी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में, सनम अपनी पत्नी का हाथ पकड़े हुए हैं और चर्च के प्रीस्ट उनकी शादी की फॉर्मेलिटी पूरी करवा रहे हैं.
बता दें, सनम को खास तौर पर बॉलीवुड के ओल्ड सॉन्ग्स के रिवर्जन गाने के लिए जाना जाता है. जिसमें एक सबसे पॉपुलर है 'यह रातें यह मौसम'. वहीं उन्होंने तुझसे 'नाराज नहीं जिंदगी', 'है अपना दिल तो आवारा', मेरे मेहबूब कयामत होगी' जैसे सॉन्ग गाए है.
ये भी देखें - Nayanthara स्टारर फिल्म 'Annapoorani' को नेटफ्लिक्स से हटाया, मेकर्स ने मांगी माफी