अरिजीत सिंह (Arijit Singh) दुबई में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. जहां उन्होंने फिल्म 'रईस' का गाना 'ज़ालिमा' गाया. लेकिन सिंगर माहिरा खान को पहचानने में असफल रहें जिस पर यह गाना फिल्माया गया था.
उसी कॉन्सर्ट की अगली लाइन में माहिरा बैठी थी. हालांकि कुछ देर के बाद सिंगर ने माहिरा से चिल्लाकर माफ़ी मांगी. इस बातचीत को कॉन्सर्ट में कई फैंस ने देखा और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अरिजीत दर्शकों से माहिरा खान का इंट्रो कराते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं, 'आप लोग हैरान होंगे, क्या मुझे खुलासा करना चाहिए? मुझे इसे बहुत अच्छे तरीके से रिवील करना चाहिए. मैं उन्हें पहचाचनने की कोशिश कर रहा था तभी याद आया कि मैंने उनके लिए गाना गाया था. दोस्तों आप माहिरा खान ठीक मेरे सामने बैठी हैं. सोचिए मैं उनका गाना ज़ालिमा गा रहा था और वह खड़ी होकर गा रही थीं और मैं उन्हें पहचान नहीं सका, मैं बहुत आभारी हूं और आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.'
'ज़ालिमा' फिल्म रईस के म्यूजिक एल्बम का एक रोमांटिक गाना है. जिसमें शाहरुख खान और माहिरा नजर आएं थें. इस रोमांटिक सॉन्ग को हर्षदीप कौर की आवाज़ दी है.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu बनीं प्रोड्यूसर, शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म Bangaram का पोस्टर