फिल्ममेकर पूरी जगन्नाध (Puri Jagannadh) ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड फ़िल्में तेलगु में डब होने बावजूद दर्शकों को कम पसंद आ रही है. वहां के दर्शक हिंदी फ़िल्में जरूर देखना पसंद करते हैं लेकिन तेलुगु दर्शक उनके डब को पसंद नहीं करते हैं.
जगन्नाथ इन दिनों विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी चल रहें हैं. पिछले कुछ महीनों में, 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'आरआरआर' और 'पुष्पा: द राइज' जैसी साउथ फिल्मों को कई भाषाओं में डब और रिलीज किया गया था. इन फिल्मों ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की.
पुरी जगन्नाथ ने 2000 में पवन कल्याण और रेणु देसाई स्टारर फिल्म 'बद्री' से निर्देशन की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने तेलुगू सिनेमा में कई अच्छी फिल्मों में काम किया और अपने लिए जगह बनाई. वहीं 'लाइगर' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं जिसका दर्शक बेसब्री से इन्तजार कर रहें हैं.
यह भी देखें: Kareena Kapoor ने शेयर की सैफ संग बेटो की फोटो, पूछा- 'इससे बेटर लुकिंग ब्वॉज गैंग को ढूंढ सकते हैं?