प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) 30 अप्रैल को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी होगी. वहीं इस बार 'मन की बात 100' कॉन्क्लेव में आमिर खान और रवीना टंडन शामिल हुए. इस दौरान आमिर ने नेशनल कॉन्क्लेव में एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मन की बात' का भारत के लोगों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है.'
उनके आलावा पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिकी केज, खिलाड़ी निकहत ज़रीन और दीपा मलिक, कहानीकार नीलेश मिश्रा, उद्यमी संजीव भीखचंदानी और टीवी मोहनदास भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. जिनका उल्लेख 'मन की बात' के संस्करणों में किया गया.
बता दें, इस कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ आज प्रसार भारती द्वारा आयोजित 'मन की बात@100' सम्मेलन का उद्घाटन किया. प्रसार भारती द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो संबोधन के 100 वें संस्करण के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
ये भी देखें : 'Jawan' Clips LEAKED: वायरल क्लिप के चलते Shah Rukh Khan ने किया मुकदमा, कोर्ट ने सुनाया फैसला