सनी देओल (Sunny Deol) ने बीते शनिवार रात मुंबई में अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) सक्सेस पार्टी का आयोजन रखा. इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन इस पार्टी में सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने.
पार्टी में किंग खान अपनी गौरी का हाथ पकड़े पार्टी में एंट्री करते हुए नजर आए. इस पार्टी में अजय देवगन अपने पत्नी और एक्ट्रेस काजोल के साथ पहुंचे. इसके अलावा अनन्या पांडे पार्टी में पर्पल टॉप और हरे रंग की स्कर्ट और हील्स पहनकर पहुंचीं. पार्टी में शिल्पा शेट्टी ने नीले रंग की ड्रेस पहनी थी, जबकि विक्की कौशल काली टी-शर्ट, डेनिम जैकेट और पैंट में नजर आए.
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'गदर 2' ने अब तक करीब 494 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वेल है.
ये भी देखें : Ajay Devgn और Randeep Hooda ने सौर मिशन आदित्य एल1 की सफलता पर दी इसरो को बधाई