जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि केंद्र को अनुच्छेद 370 हटाने का अधिकार है. अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर 'कश्मीर फाइल्स' के निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और बॉलीवुड एक्टर अनूपम खेर (Anupam Kher) ने अपने रिएक्शन दिया है.
अनुपम ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'मुझे अभी एक नोटिफिकेशन मिली है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाला संवैधानिक आदेश वैध है. धारा 370 को खत्म करना ज़रूरी था. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अब मेरा मानना है कि इसे लेकर सारी बहस ख़त्म होनी चाहिए.'
वहीं विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'सबसे पहले, मैं अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई और धन्यवाद देता हूं. मैं न्याय के अधिकार को बरकरार रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद देता हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'जस्टिस एससी कौल ने एक बेहद अहम सिफारिश की है. अब समय आ गया है कि भारत 1975 की शुरुआत से अब तक हुए सभी नरसंहारों के लिए टीएआरसी का गठन करें. अब समय आ गया है कि भारत नरसंहार और नागरिकों के जीवन के अधिकार को बहुत गंभीरता से ले.'
बता दें कि बीते सोमवार सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अनुच्छेद के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर तीन अलग-अलग फैसले सुनाए थे.
ये भी देखें : Neeraj Pandey ने फिल्मों पर रखी राय, कहा- केवल एक्शन से ही काम नहीं चलता