Happy Birthday Boney Kapoor: बोनी के बर्थडे पर, देखिए फिल्म मेकर की फैमिली संग यादगार तस्वीरें

Updated : Nov 11, 2022 20:25
|
Editorji News Desk

बोनी कपूर (Boney Kapoor) आज यानी 11 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 'वांटेड', 'मॉम', 'तेवर' और 'मिली' जैसी कई हिट फिल्मे बनाई है.  निर्माता एक लंबी और सफल पारी के बाद, लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ के नजर आने वाले है.

फिल्म निर्माता के खास दिन पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी कुछ अनमोल यादों पर, जो बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

'माई हार्ट'
बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत वाइफ श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में दोनों को  मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में श्रीदेवी उनका हाथ पकड़े पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कई हार्ट इमोजी के साथ अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'माई हार्ट'

'पत्नी के साथ पहली तस्वीर'
फिल्म निर्माता ने अपनी पत्नी श्री देवी के साथ थ्रोबैक, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी. फोटो में, श्री देवी को राजस्थानी लुक में देखा जा सकता है, वहीं बोनी शर्ट और पैंट में शानदार दिख रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'मेरी पत्नी के साथ पहली तस्वीर, सितंबर 1984 में नटराज स्टूडियो में.

'अर्जुन कपूर संग तस्वीर'
बोनी कपूर ने फिल्म के सेट से बेटे अर्जुन कपूर के साथ बचपन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में अर्जुन कैमरे के पीछे क्यूट पोज देते हुए दिख रहे है, जबकि बोनी कपूर  कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कैमरे का सामना करने से पहले अर्जुन जानना चाहते है कि कैमरे के पीछे क्या होता है.' 

'मेरी दौलत'
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपने सभी बच्चों अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और अंशुला कपूर के साथ एक फैमिली फोटो शेयर किया था. तस्वीर में सभी एक दूसरे का हाथ पकडे़, मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को हार्ट वाली इमोजी के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी दौलत'. 

'मेरी पावर'
एक तरफ जहां बोनी कपूर ने अपने बच्चों को अपनी दौलत बताया तो वहीं फिल्म मेकर ने अपने परिवार को ताकत बताया. फैमिली संग एक तस्वीर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.  इस फोटो में  बोनी अपनी मां, भाई अनिल कपूर और संजय कपूर, बेटा अर्जून कपूर समेत अपनी बेटियो के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, 'माई स्ट्रेंथ'.

ये भी देखें: 'Bhediya' के प्रमोशन के दौरान Varun Dhawan ने फिल्मों में खराब VFX पर खुलकर की बात

Boney kapoorBirthday

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब