Boney Kapoor has plans to work with Arjun Kapoor, Khushi Kapoor and Janhvi Kapoor: फिल्म मेकर बोनी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म मैदान के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी ने बेटे अर्जुन कपूर संग काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो अर्जुन के साथ फिल्म नो एंट्री 2 में काम करने वाले हैं और इसके अलावा वो उनके साथ एक और फिल्म में काम कर रहे हैं.
न्यूज 18 से बात करते हुए बोनी ने कहा, 'मैं अर्जुन के साथ और भी फिल्में करने वाला हूं. नो एंट्री2 और एक सोलो हीरो फिल्म. मुझे फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद है और मैंने उन्हें नरेट किया और उन्हें भी ये सब्जेक्ट अच्छा लगा. हम उस फिल्म में भी काम करेंगे.'
अर्जुन को लेकर बोनी ने कहा, 'अर्जुन ने कभी मुझसे काम नहीं मांगा है. उन्हें पता होता था मेरे पास कौनसी स्क्रिप्ट्स है जिन पर मैं काम कर रहा हूं. उन्हें पता था कि जो मेरा है वो उनका भी है. उनकी खुद की च्वाइस थी तेवर में काम करना.'
वहीं, अपनी बेटियों के साथ काम करने के बारे मे बात करते हुए बोनी ने कहा कि 'खुशी के साथ मैं उस स्टेज पर नहीं पहुंचा हूं कि मैं उसे कहूं कि मेरे पास तुम्हारे लिए सब्जेक्ट है. लेकिन वह मेरे दिमाग पर है. रही बात जाह्नवी की तो उनको लेकर मेरे दिमाग में सब्जेक्ट है जिसे मैं प्रोड्यूस करना चाहता हूं.'
हाल ही में बोनी कपूर ने कन्फर्म किया कि वह 2005 की हिट मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म'नो एंट्री' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. जिसमें एक्टर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे.
इस फिल्म को अनीस बजमी लिखेंगे और डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी.इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, फिल्ममेकर ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर तक शुरू हो जाएगी. हालांकि इस फिल्म में पुराने स्टार्स वापसी नही करेंगे.बोनी ने ये भी बताया कि इस फिल्म में कई एक्ट्रेस नजर आएंगी