दिवंगत दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) की बायोपिक को लेकर मीडिया में कई खबरें सामने आईं, लेकिन अब उनके पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने बड़ा अपडेट दिया है. बोनी ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने के लिए कई ऑफर मिले हैं, लेकिन वे एक्ट्रेस की बायोपिक नहीं बनाना चाहते हैं.
बोनी ने कहा कि, 'मैं, श्री पर कभी बायोपिक नहीं बनाऊंगा. मुझे उनकी जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाने का ऑफर मिला है, लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. यह बहुत व्यक्तिगत है. लोग दूसरों के इंटरव्यू ले रहे हैं, जो उन्हें जानते थे, और उनके जीवन पर किताबें लिख रहे हैं. मैं ऐसा करना भी नहीं चाहता.'
आपको बता दें कि साल 2018 में श्रीदेवी ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. श्रीदेवी ने एक बाल कलाकार के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनने तक के सफर को बखूबी जीया. एक्ट्रेस के देहांत के बाद इंडस्ट्री में उनके बायोपिक बनाने को लेकर कई खबर सुर्खियों में रही.
बोनी कपूर और श्रीदेवी तब मिले जब एक्ट्रेस को उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' (1987) के लिए उन्हें साइन किया था. बाद में प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने 1996 में शादी कर ली और दोनों से दो बेटी हैं- जान्हवी और खुशी.
ये भी देखिए: यूरोपीय यूनियन फिल्म फेस्टिवल का 28वां एडिशन दिल्ली में होगा शुरू, दिखाई जाएंगी 25 भाषाओं की 28 फिल्में