एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल (Ameesha Patel) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) को मेकर्स 9 जून को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं. दर्शक इस फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने के लिए सुपर एरक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म के रिलीज को लेकर एक गुड न्यूज दर्शकों को लिए आ रहा है. मेकर्स फिल्म की टिकट पर जबरदस्त डिस्काउंट देने वाले हैं.
रिपेर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि फिल्म का टिकट प्राइस महज 150 रुपये रखा गया है. वहीं अगर फिल्म को दो लोग देखने जाते हैं तो उन्हें एक टिकट के लिए मात्र 75 रुपये देने होंगे, यानि यहां मेकर्स ने Buy 1- Get 1 Free का ऑफर देकर फैंस को खुश कर दिया है.
बता दें, फिल्म 'गदर' मुंबई, दिल्ली और जयपुर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी. इस दौरान सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मौजूद रहेंगे. फिल्म को 4K और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो फॉर्मेट में दोबारा रिलीज किया जा रहा है.
मेकर्स ने इसे रिरिलीज करने का फैसला इसलिए लिया ताकि लोगों को 'गदर पार्ट 2' में आगे की कहानी देखने में कोई परेशानी नहीं हो और उन्हें समझ आए. दूसरा पार्ट 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
'गदर: एक प्रेम कथा' को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया था. फिल्म में सनी देओल तारा सिंह के रूप में नजर आए. फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा अमरीश पुरी भी अहम रोल में नजर आए थे.
ये भी देखिए: Kamya Panjabi ने कसा Sonakshi Sinha पर तंज ?, कहा -बड़े एक्टर की बेटी हैं एक्टिंग भी नहीं आती