सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर' (Gadar) के 22 साल बाद 'गदर 2' (Gadar 2) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंच चुकी है और 400 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है.
अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल, जेपी दत्ता और निधि दत्ता भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर 2' को दर्शकों के बीच ला सकते हैं. 'बॉर्डर' भारतीय सिनेमा की सबसे ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.
फिल्म के मेकर्स पिछले दो-तीन सालों से 'बॉर्डर' का सीक्वल बनाने की संभावना पर चर्चा कर रहे थे. लेकिन लगता है अब फिल्म की टीम 'बॉर्डर 2' की आधिकारिक घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
फिल्म को प्रोड्यूस जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे, इसके लिए वह टॉप के स्टूडियो के साथ साझेदारी करने और फिल्म की आधिकारिक घोषणा के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.
हालांकि एक करीबी सूत्र का कहना है कि सीक्वल में सनी नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म नए यंगर्स चेहरों की कास्टिंग भी होगी. 'बॉर्डर' 1997 में रिलीज़ हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
ये भी देखें : Kangna Ranut ने बांधें Sanjay Leela Bhansali के तारीफ़ों के पुल, निर्माता को बताया लिविंग गॉड