जहां सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Boby Deol) बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. वहीं अब बारी है बॉबी के दोनों बेटो की. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी में कहा, 'आर्यमन देओल (Aryman Deol) और धरम देओल (Dharam Deol) नार्मल बच्चों की तरह हैं और मैं चाहता हूं वह दोनों एक नार्मल जिंदगी जिए.'
एक्टर ने आगे कहा, 'वह मेरे बच्चें है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वह ग्लैमर की चकाचौंध से दूर रहें,क्योंकि आप न चाहते हुए भी आगे बढ़ते हैं. इसलिए देओल ऐसे हैं. इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ. मेरे दोनों बच्चे शर्मीले हैं, उन्हें पसंद नहीं कि पैपराजी उन्हें क्लिक करें.'
बॉबी देओल ने इस खास बातचीत में ये भी बताया कि उनके दोनों बेटे आर्यमन और धरम एक्टिंग की फील्ड में ही अपना करियर बनाएंगे और दोनों बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। लेकिन फिलहाल दोनों बच्चें अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, दोनों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं.'
ये भी देखें : Adil Khan Durrani ने जेल के अंदर से बैठकर दी Rakhi Sawant को जान से मारने की सुपारी?