सात साल तक डेटिंग करने के बाद बीते रविवार को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बीच रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है.
रजिस्टर्ड मैरिज के बाद कपल ने अपनी बॉलीवुड के खास दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी दी. हालांकि, जिस चीज़ पर सभी ने ध्यान दिया कि सोनाक्षी के दोनों भाई लव सिन्हा (Love Sinha) और कुश सिन्हा (Kush Sinha) कहीं भी नजर नहीं आए.
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सोनाक्षी के दोनों भाई इस शादी से खफा हैं. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लव और कुश कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. जो फैंस लिए बड़ा ही अजीब रहा.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने यह कन्फर्म किया है कि सोनाक्षी के माता-पिता शादी में शामिल हुए थे, और वह इस शादी के लिए बेहद खुश थें. लेकिन शादी में लव और कुश शादी और रिसेप्शन में नहीं आए. वहां मौजूद पैपराजी ने दोनों भाइयों को न तो आते देखा न जाते देखा.
जब हिंदुस्तान टाइम्स ने इस बारे में पुष्टि करने के लिए लव से संपर्क किया, तो उन्होंने न तो इस सवाल टाला और न ही इन अफवाहों का खंडन किया. हालांकि इससे पहले जब लव सिन्हा ने ईटाइम्स से बातचीत में जहीर इकबाल से अपनी बहन की शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह मुंबई से बाहर हैं और शादी पर पब्लिश हो रही खबरों पर वह कुछ नहीं कहना चाहते और न ही उनकी कोई भागीदारी है.
ये भी देखें - Aftab Shivdasani के साथ फिल्म 'Kasoor' में नजर आएंगी Urvashi Rautela, उत्तराखंड में चल रही है शूटिंग?