Aamir Khan With Reena Kiran: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) सोमवार रात मुंबई में भाई मंसूर खान की किताब 'वन: द स्टोरी ऑफ द अल्टीमेथ मिथ' के लॉन्च में पहुंचे. जहां एक्टर काफी कूल लुक में दिखे. इस इवेंट में आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ एक साथ स्पॉट हुईं.
दोनों एक साथ गले मिलते और मुस्कुराते नजर आईं. हालांकि इस दौरान जब पैपराजी ने रीना और किरण से साथ में तस्वीरें क्लिक करवाने की अपील की तो दोनों कैमरे से थोड़ा बचते हुए दिखाई दी. अब दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रही इन तस्वीरों में किरण और रीना की बॉन्डिंग नजर आ रही है. आमिर की पहली एक्स वाइफ रीना के साथ उनका बेटे जुनैद खान भी दिखे. मां बेटे ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को जमकर पोज दिए.
आमिर खान ने रीना दत्ता से तलाक के बाद किरण राव से दूसरी शादी की थी. लेकिन अब उनका ये रिश्ता भी टूट चुका है. हालांकि एक्टर अभी अपनी दोनों एक्स वाइफ्स के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाए हुए है.
ये भी देखें : 'Gadar 2' box office collection Day 11: Sunny Deol ने मचाया गदर, फिल्म हुई 400 करोड़ रुपये के करीब