Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू, अक्षय खन्ना और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म ने बुधवार को 4.68 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 160 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अभिषेक पाठक के निर्देशिन में बनी दृश्यम 2 के नए आंकड़े शेयर कर फिल्म को 'Unstoppable' बताया. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 7.87 करोड़ करोड़, शनिवार को 14.05 करोड़ रुपये, रविवार को 17.32 करोड़ रुपये, सोमवार को 5.44 करोड़ रुपये और मंगलवार को 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
दो हफ्ते पहले 18 नवंबर को रिलीज हुई 'दृश्यम 2' हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर 'भेड़िया' (Bhediya) को कड़ी टक्कर दे रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी ने बुधवार को लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई की है, इसकी कुल कमाई लगभग 39 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी देखें: Paresh Rawal ने अपनी मां के अंतिम समय को किया याद, कहा- डॉक्टर ने कहा, 'प्लग खींचो, तुम उनकी मौत को...'