बॉक्स ऑफिस अब फिर सुस्ती छा गई है. इन दिनों फिल्में अब लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. अब हाल ही में दो फिल्में 19 अप्रैल को रिलीज हुई है. लव, सेक्स और धोखा 2 और दो और दो प्यार. बताते है इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दो और दो प्यार ने करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर शुक्रवार को महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया है.
शीर्षा गुहा ठाकुरता के डायरेक्शन में बनी 'दो और दो प्यार' एक्सट्रा मैरिटल अफेयर यानी विवाहेत्तर संबंधों पर एक नई बानगी पेश करती है. फिल्म में विद्या बालन और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं. सिनेमाघरों में इस दौरान फिल्म के शोज में औसतन 100 में से 90 कुर्सियां खाली दिखी हैं.
वही, दिबाकर बनर्जी की 'लव सेक्स और धोखा 2' का हाल इससे भी बुरा है. इस फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये की कमाई की है. सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म के शोज में 100 में से 95 कुर्सियों पर दर्शक नजर नहीं आए.
ये भी देखें: Salman Khan: फायरिंग के बाद दुबई पहुंचे भाईजान, बेली डांस कर रहे हैं एन्जॉय; वीडियो वायरल