बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का आखिरकार जादू चल गया है. फिल्म लागातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. तो आइये पहले जानते हैं दुनियाभर में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है.
वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन करीब 75 करोड़ रुपये किया था. दूसरे दिन करीब 160 करोड़ और तीसरे दिन 225 करोड़ रुपये के करीब रहा. इसी के साथ इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. 'ब्रह्मास्त्र' अब इस वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में इस वीकेंड की टॉप फिल्म बन गई है.
बॉक्स ऑफिस पर पडे़ सूखे को आखिरकार 'ब्रह्मास्त्र' मिटा रही है. इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने भी वीकेंड पर जोरदार परफॉर्मेंस दी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हिन्दी वर्जन को लेकर आंकड़े पेश किए है. तरण के मुताबिक, हिंदी वर्जन में पहले दिन फिल्म ने करीब 31 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने 37.5 करोड़ से ज्यादा कमाएं वहीं तीसरे दिन 39.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म ने बॉलीवुड की डूबती नैय्या को बचा लिया है.