आमिर खान (Aamir Khan) और करीना (Kareena) स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ((Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाई हैं. ये दोनों फिल्में 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने इंस्टाग्राम पर दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारें में बताया है.
पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 'लाल सिंह चड्ढा' के बिजनेस में काफी गिरावट देखने को मिली. तरण आदर्श ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर इस हिंदी फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 11.70 करोड़ रु., शुक्रवार को 7. 26 करोड़ रु. की कमाई की है. यानी कुल 18.96 करोड़ रु. ही कमा पाई है.
'रक्षा बंधन' की बात करें तो इस फिल्म के कलेक्शन में भी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रु., शुक्रवार को 6.40 करोड़ रु. की कमाई की. यानी कुल 14.60 करोड़ रु. की कमाई कर पाई है जोकि 'लाल सिंह चड्ढा' से भी कम है.
ये भी देखें: Mona Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं आमिर की मां नहीं और ना ही ये बायोपिक है'