Box Office Record: SS राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'RRR' ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 24 सालों से रजनीकांत की फिल्म 'मुथु' के नाम दर्ज था. ये फिल्म जापान के थिएटर में 21 अक्टूबर को रिलीज की गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'RRR' जापान के 44 शहरों में 209 स्क्रीन और 31 आईमैक्स पर रिलीज की गई. फिल्म ने करीब 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया और दुनियाभर में 1100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म मेकर्स, फिल्म को ऑस्कर में भेजने की कोशिश भी कर रहे हैं.
राजामौली की फिल्म 'RRR' में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया था. राम चरण और जूनियर एनटीआर फिल्म के प्रमोशन में जापान भी गए हुए थे. इसमें 1920 के पूर्व-स्वतंत्रता की कहानी को दिखाया गया है. इसमें दो प्रसिद्ध क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन को दिखाया गया है.
ये भी देखें: The Mirza Malik Show: तलाक की खबरों को बीच एक साथ दिखे सानिया और शोएब, शो का टीजर हुआ रिलीज