पॉजिटिविटी के साथ जीने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सर्दीनिया (Sardinia) वेकेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस समुद्र में स्विमिंग करती नजर आ रहीं है.
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा, 'सीधे हो जाओ, सांस लो और चीजों को जाने दो खुद को सरेंडर कर दो और उससे सीख लो.' यह वीडियो एक्ट्रेस के दोस्त ने बनाया है.
हालांकि वीडियो में कहीं भी उनके बॉयफ्रेंड ललित मोदी नहीं नजर नहीं आए लेकिन पोस्ट पर उनका कमेंट फैंस को जरूर देखने को मिला.
ललित ने लिखा, 'लुकिंग हॉट इन सर्दीनिया'. वीडियो में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस ने एक यॉट टॉप पर है और अपने फेस पर ब्रीथिंग मास्क पहना हुआ है. एक्ट्रेस पहले कुछ देर खड़ी रहती है इसके बाद एक लम्बी छलांग लगाने के बाद स्विमिंग करती नजर आ रहीं है.
सुष्मिता की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहें है. हाल ही में सुष्मिता सेन उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब ललित मोदी ने एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप की बात को कन्फर्म किया था.
इससे पहले, सुष्मिता मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थी, जिनसे उनकी मुलाकात 2018 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, लेकिन पिछले साल उनका ब्रेकअप हो गया.
यह भी देखें: 'Hum Aapke Hain Koun' ने पूरे किए 28 साल, सौ करोड़ की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म