बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस बीच ये सितारे हाल ही में हैदराबाद पहुंचे. जहां पर आलिया ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और उनके सूट के बैक पर लिखा कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है.
पैपराजी को पोज देती आलिया बेहद क्यूट दिख रही हैं. वीडियो में आलिया पिंक कलर का शरारा पहनी नजर आई. आलिया के शरारा पर लव लिखा नजर आ रहा है, वहीं उनके सूट के बैक पर लिखा था- 'बेबी ऑन बोर्ड'. इस दौरान रणबीर कपूर के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. आलिया और रणबीर के अलावा नागार्जुन, मौनी रॉय समेत करण जौहर और एस एस राजामौली भी मौजूद रहे.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. बता दें इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करेंगे.
ये भी देखें: Pallavi Joshi का बायकॉट पर बयान, एक्ट्रेस ने कहा इससे पूरी अर्थव्यवस्था को नुकसान होना गलत तर्क है