रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' (Brahmāstra: Part One – Shiva) ओटीटी फ्लेटफॉर्म की बादशाह बन चुकी है. हाल ही में डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' को अब तक सबसे ज्यादा देखा गया है.
दस दिनों के अंदर ये फिल्म ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि स्ट्रीमर ने अभी तक आकड़ें शेयर नहीं किए है. 9 सितंबर को सिनेमघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तहलका मचा दिया था. इस साल यानी 2022 में 'कश्मीर फाइल्स' और 'भूल भुलैया 2' के बाद विश्व स्तर पर 'ब्रह्मास्त्र' ने लगभग 425 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी देखें : फिल्म प्रोड्यूसर Guneet Monga के घर जल्द बजेगी शहनाई, फिल्मी अंदाज में लिखा पोस्ट
इस फिल्म में रणबीर और आलिया के आलावा नागा अर्जुन, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण नजर आई थी. इस फिल्म रणबीर ने शिवा का किरदार निभाया है जो साधारण होने के बाद उसके पास दैवीय शक्ति होती है. अयान मुखर्जी ने इस का निर्देशन किया था.