रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आखिरकार 9 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने दूसरे दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. जिसके आंकड़े सामने आ चुके हैं. वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड स्तर पर भी शानदार कमाई के आंकड़े पेश कर रही है. आइये आपको बताते है फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने इसके बारें में क्या आंकड़े दिए है.
तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में 31.5-32.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म ने दूसरे दिन पर करीब 37.5 से लेकर 38.5 के आसपास का कलेक्शन दर्ज किया है. वहीं डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर आंकड़े शेयर किए है कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस प ग्रॉस कलेक्शन 75 करोड़ रुपये का किया. वहीं दूसरे दिन ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रुपये का किया है. जो काफी शानदार है.
ये रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पैन इंडिया फिल्म है. जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है.फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार एंट्री की. फिल्म को दुनिया भर में करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने 'Brahmastra' बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर दिया रिएक्शन, कहा-'वाह, यह एक नया काम है'