रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का नया गाना 'देवा-देवा' (Deva Deva) रिलीज हो गया है. गाने में रणबीर अपनी छिपी हुई शक्तियों को दिखाते और आग से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में अग्नि अस्त्र के रूप में रणबीर के सफर को दिखाया गया है.
गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने साथ मिलकर गाया है, जबकि इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. वहीं, गाने को म्यूजिक से प्रीतम ने सजाया है. इससे पहले फिल्म का एक और गाना 'केसरिया' रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' एक फैंटेसी-एडवेंचर है. जिसको फिल्म मेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Laal Singh Chaddha पर आया Nagarjuna का रिव्यू, कहा- फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी...