रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शको को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. इस बीच एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें रणबीर फिल्म के रिलीज होने से पहले फैंस से रिक्वेस्ट करते नजर आए.
वीडियो में रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की स्क्रीनिंग के बाद कह रहे हैं कि 'एक रिक्वेस्ट है, 'जो थोड़े-बहुत स्पॉइलर हैं, प्लीज ट्राई करें कि इसे सोशल मीडिया पर ना डालें'. क्योंकि आप जानते हैं जिन दर्शकों ने इसे नहीं देखा है, वे इसका अनुभव करना चाहेंगे'
बता दें इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. बॉक्स-ऑफिस पर एक मजबूत शुरुआत के बाद, कई सिनेमाघरों ने बढ़ती मांग को लेकर सुबह के शो और देर रात के शो शुरू कर दिए है.
ये भी देखें: SIIMA Awards 2022: अल्लू अर्जुन का जलवा कायम, रणवीर, यश और विजय देवरकोंडा ने भी शाम की रोशन