Breathe InTo The Shadows 2 Trailer:एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मचअवेटेड वेब सीरीज ब्रीद: इनटू द शैडोज सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स से भरपूर ट्रेलर में दिखाया गया है कि जे बने अभिषेक बच्चनअधूरे काम को पूरा करने के मिशन पर है.
ट्रेलर में अभिषेक बच्चन और अमित साध एक बार फिर धांसू अवतार में दिख रहे हैं. 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' सीजन 2 के ट्रेलर की शुरुआत वही से होती है जहां पिछली बार अंत हुआ था. जे (अभिषेक बच्चन) की खतरनाक वापसी हुई है जो कि 6 पीड़ितों को पकड़ने के अधूरे काम को पूरा करने के लिए लौटा है.
ये भी देखें : Sara Ali Khan क्यों हुई विक्की कौशल की फिल्म Immortal Ashwatthama से बाहर?, सामने आई वजह
वहीं कबीर (अमित साध) जे को पकड़ने की जद्दोजहद में है. इस दौरान एक्शन के साथ सस्पेंस और थ्रिल का धमाकेदार रोमांच भी देखने को मिलता है.
साइकोलॉजिकल थ्रिलर के दूसरे सीजन में एक बार फिर अभिषेक और अमित के साथ नित्या मेनन, सैयामी खेर और इवाना कौर मुख्य भूमिका में होंगी. 8 एपिसोड वाली इस सीरीज का नया सीजन 9 नवंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगा.
'ब्रीद' नाम की वेब सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसमें आर माधवन नजर आए थे. इसके बाद साल 2021 में 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' (Breathe: Into the Shadows) रिलीज हुई जिसमें अभिषेक बच्चन नजर आए थे. अब 9 नवंबर 2022 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है.