'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग शो का प्रोमो हाल में ही जारी किया गया. प्रोमो में क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) और क्रिस गेल ( Chris Gayle) को कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के साथ मस्ती करते देखा गया. शो पर आगे ही दोनों मेहमानों ने दर्शकों का हिंदी में 'नमस्ते' कर अभिवादन किया.
कपिल शर्मा ने शो के दौरान दोनों से पूछा कि क्या वे नवजोत सिंह सिद्धू को मिस कर रहे हैं? इस पर क्रिस गेल कहते हैं, 'नहीं मैं नहीं कर रहा' इस पर ब्रेट ली कहते हैं, 'सुंदर लड़की को देखना ज्यादा अच्छा है.' उनकी बात सुनकर अर्चना मुस्कुराने लगती है और अपनी कुर्सी से उठकर ताली बजाने लगती है. इस पर कपिल शर्मा ब्रेट ली को छेड़ते हुए कहते हैं, 'आपने रिटायरमेंट के बाद फ्लिर्टिंग शुरू कर दी है.' दोनों मेहमानों ने की बात सुन शो में बैठे दर्शक भी ठहाका लगाते नजर आ रहे हैं.