नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है और अब उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें नवाजुद्दीन को बीमार मां से मिलने के लिए वर्सोवा (Versova)स्थित उनके घर में एंट्री करने से रोक दिया गया है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, नवाजुद्दीन को उनके भाई फैजुद्दीन (Faizuddin) और उनकी मां के केयरटेकर ने घर के अंदर आने से रोक दिया. एक्टर की मां की तबीयत पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर बिगड़ी चल रही है. बाद में नवाजुद्दीन उनसे मिले बिना ही लौट गए.
वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, नवाज़ुद्दीन के भाई शमास ने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया जिसमें एक्टर की पूर्व पत्नी आलिया और बच्चे थे. उन्होंने लिखा, 'बच्चों को रहने दो. नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आप एक महीने से अधिक समय से लोगों का अपमान कर रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार करवा रहे हैं और अब मां से मिलने की कोशिश का ये पीआर स्टंट... बहुत दुखद.'
नवाज की पत्नी ने भी वीडियो शेयर कर दावा किया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया है। उनका कहना है कि उनके पास केवल 81 रुपये हैं और रहने के लिए कोई जगह नहीं है.
कुछ दिन पहले, नवाज़ुद्दीन ने विवाद पर प्रतिक्रिया दी और अपने बच्चों की स्कूली शिक्षा के बारे में बात की, जो उनके और उनकी पत्नी के बीच कानूनी लड़ाई के कारण काफी प्रभावित हो रही है. एक्टर ने कहा कि उनकी एकमात्र अपील यह थी कि उनके बच्चे स्कूल वापस जाए.
ये भी देखें: Birthday Bash: Malaika और Amrita ने रखी अपनी मां की बर्थडे पार्टी, कपूर फैमिली आई नजर