BTS on KBC 14 : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC) में के-पॉप के बेताज बादशाह BTS को लेकर एक सवाल पूछा. जिसके बाद भारत ही नही दुनियाभर में BTS फैन्स के खुशी का ठिकाना नही रहा.
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने सामने बैठे एक प्रतियोगी से पूछा, 'बीटीएस बैंड, जिसके तीन सदस्य जिन, सुगा और जे-होप हैं, वह किस एशियाई देश से है?' जिसके उत्तर के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे- A.दक्षिण कोरिया, B.ईरान, C.श्रीलंका और D.मंगोलिया. प्रतियोगी ने तुरंत ही अपने उत्तर में A.दक्षिण कोरिया कहा. इस पर अमिताभ ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि ऑप्शन दिए जाने से पहले ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई थी.
बता दें कि BTS ने 2013 में अपनी शुरुआत की जिसमें सात सदस्य आरएम, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी और जुंगकुक शामिल हैं.आज जब भी के-पॉप का नाम सामने आता है तब बीटीएस ग्रुप को जरूर याद किया जाता है. दक्षिण कोरिया का यह ग्रुप ना ही सिर्फ इस देश में बल्कि भारत समेत विश्व के अनेक देशों में काफी पॉपुलर है.
ये भी देखें: Sidharth Malhotra ने कहा- Kiara Advani संग अपनी शादी के प्लान को सीक्रेट रखना बेहद मुश्किल