फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्सन हाउस में बन रही फिल्म बन टिक्की की बीती रात मुंबई में पार्टी रखी गई. मनीष ने अपने घर पर ही पार्टी होस्ट की थी, जिसमें शबाना आजमी, अभय देओल, जावेद अख्तर और नुसरत भरूचा मसेत कई स्टार्स ने शिरकत की. ये फिल्म मनीष के प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5 प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही है.
इस पार्टी में एक्ट्रेस जीनत अमान और शबाना आजमी ने स्टाइल के साथ एंट्री ली थी. जीनत अमान ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस के ब्लैक ही फुटवेयर कैरी किए थे.
हीं शबाना आजमी ने ब्लैक पर मल्टीकलर प्रिंट वाला को-अर्ड सेट कैरी किया था. शबाना आजमी ने स्टाइलिश आउटफिट के साथ किसी तरह की ज्वैलरी कैरी नहीं की थी. एक्ट्रेस ने अपने बालों को बीच से पार्टिशन करके ओपन छोड़ा था.
बन टिक्की फिल्म में एक्टर अभय देओल भी नजर आने वाले है. वह भी लाइट कलर की टी-शर्ट के साथ डार्क ब्लेजर और ब्लैक पैंट कैरी करके स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे.
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी बन टिक्की की रैपअप पार्टी के लिए पहुंची थीं. नुसरत भरूचा ने व्हाइट कलर के वनसाइड शोल्डर टॉप के साथ ब्लैक कलर की स्कर्ट और सिल्वर हाई हील्स कैरी की थीं. नुसरत भरूचा के लेटेस्ट लुक की फोटो सोशळ मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ये भी देखें: Pankaj Tripathi के जीजा के एक्सीडेंट का सामने आया वीडियो, हादसे में चली गई थी जान