Emmanuel Lenain-Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के सबसे दिग्गज एक्टर शाहरुख खान समेत कई हस्तियों ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट (NMACC) में शिरकत की. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने इवेंट में किंग खान से मुलाकात की और एक्टर के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि 'उनसे मैंने ये आग्रह किया कि वो फ्रांस में फिर से आकर शूटिंग करें. फ्रांसीसी लोग बॉलीवुड को और उन्हें देखना पसंद करेंगे.'
मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लेनैन ने लिखा- 'कल मुंबई में महान शाहरुख खान से मुलाकात हुई. उनसे मैंने ये आग्रह किया कि वो फ्रांस में फिर से आकर शूटिंग करें। फ्रांसीसी लोग बॉलीवुड को और उन्हें देखना पसंद करेंगे'
SRK को 2014 में फ्रांस का शीर्ष नागरिक अवॉर्ड, नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया था. शाहरुख खान को ये अवॉर्ड उस वक्त के फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फेबियस ने अपने हाथों से दिया था.
शाहरुख खान को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था. स्पाई थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है; इसने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर ₹1,050 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
ये भी देखें : Thalapathy Vijay इंस्टाग्राम पर एंट्री करते ही छाए, कुछ ही घंटों में हुए तीन मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स