प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी चचेरी बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई में शिरकत की. सगाई के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टा हैंडल से परिणीति और राघव को सगाई के लिए बधाई भी दी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की.
पहली तस्वीर में, परिणीति और राघव एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपने फैमिली मेम्बर्स के साथ नजर आ रही है, और तीसरी तस्वीर में परिणीति और राघव पाठ सुनते दिखाई दे रहे हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'टीशा और राघव को बधाई... शादी का इंतजार नहीं कर सकती आप दोनों और परिवारों के लिए बहुत खुश हूं.... परिवार के साथ मिलना मजेदार रहा.'
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका ने अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ली गई एक सेल्फी भी शेयर की है. सेरेमनी के बाद प्रियंका ने पैपराजी का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. बाद में उन्होंने अपने भाई और परिणीति के पिता के साथ फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए थे.
ये भी देखें : एक- दूजे के हुए Parineeti Chopra और Raghav Chadha, सगाई की तस्वीरें आई सामने