बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फ्रेंच रिवरिया में अपने गॉर्जियस लुक से आग लगा रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स में पांचवें दिन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं, उनके नए लुक ने सभी का ध्यान खींचा.
जहां कुछ तस्वीरों में दीपिका प्रिंटेड शर्ट और गुलाबी रंग की स्कर्ट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अन्य फोटोज में एक्ट्रेस लुई वुइटन के काले रंग का टॉप और स्कर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है. ब्लैक ड्रेस में वह काफी ज़बरदस्त लग रही थीं, उन्होंने अपने लुक को चिक ज्वैलरी से कम्पलीट किया. ये कहना जायज़ होगा कि एक्ट्रेस के इस लुक ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, दीपिका पादुकोण शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' में नज़र आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.
ये भी देखें : Cannes 2022: भारतीय पवेलियन में इनवाइट न मिलने पर निराश हुई Hina Khan