'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022' (Cannes Film Festival 2022) में भारत के कई इंडियन स्टार्स अपना जलवा बिखेर रहें है. ऐसे में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो 'कान्स 2022' के रेड कार्पेट पर मशहूर 'गुत्थी' के किरदार में नजर आ रहें है. पोस्ट के साथ कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, 'French Riviera'.
फोटो में सुनील व्हाइट और पर्पल स्टाइलिश गाउन में प्रॉपर दो चोटी में दिखाई दे रहें है. हालांकि ये मॉर्फ फोटो है. अब इस फोटो के सामने आने के बाद सेलेब्स से लेकर फैंस सभी अतरंगी कॉमेंट्स कर रहे हैं.
सुनील की फोटो देखकर हिना खान अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रही हैं. एक्ट्रेस ने ढेर सारे हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा, 'सुनील....' हिना के अलावा रोनित रॉय ने भी कमेंट किया, 'वाओ, यार तुमने तो मार ही डाला.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सुनील अभी फिल्मों और वेब सीरीज पर ही फोकस कर रहे हैं.