76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. अब हाल में ही ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बुधवार को इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने निकल चुकी हैं. ऐश्वर्या को फिल्म फेस्टिवल अपनी बेटी के साथ आराध्या बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाई.
वहीं मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप को भी फिल्म फेस्टिवल में जाते हुए स्पॉट किया गया. सभी काफी खुश नजर आ रहे थे. फेस्टिवल में डायरेक्टर अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' और एक्टर राहुल रॉय की 'आगरा' जैसी भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी.
जॉनी डेप की पीरियड ड्रामा फिल्म 'जीन डू बैरी' के प्रीमियर के साथ फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हो चुका है. सारा अली खान और ईशा गुप्ता ने पहले दिन ही रेड कार्पेट पर डेब्यू कर चुकी हैं.
ये भी देखिए: अमेरिकी एम्बेसडर Eric Garcetti ने Shah Rukh Khan से की मुलाकात, बॉलीवुड के सांस्कृतिक प्रभाव पर की चर्चा