फ्रांस में हो रहे 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने रेड कार्पेट पर वॉक एक बार फिर अपनी सुंदरता से सबको चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने 'इंडियाना जोन्स एंड द डेल ऑफ डेस्टिनी' की स्क्रीनिंग पर रेड कार्पेट पर वॉक किया. इस साल उनका फर्स्ट अपीयरेंस बेहद खूबसूरत और बोल्ड था.
वॉक के दौरान ऐश्वर्या ने सिल्वर और ब्लैक कलर गाउन पहन रखा था. इस खूबसूरत ड्रेस में एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए साथ ही हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. एक्ट्रेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें, साल 2002 से ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगातार भाग ले रही हैं. इस बार कान्स में ऐश्वर्य़ा के अलावा सारा अली खान, उर्वशी रौतेला और मानुषी छिल्लर ने भी शिरकत किया.
ये भी देखिए: Don 3' में Shahrukh Khan की जगह Ranveer Singh के नाम पर लगी मुहर