Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो चुका है. एक्ट्रेस सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला, खुशबू सुंदर, मधुर भंडारकर और विजय वर्मा 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन में शिरकत करते नजर आएं. बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन ने इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया. इस साल कान्स में चार भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में एल मुरुगन ने भारत की कहानी कहने की कालातीत परंपरा पर प्रकाश डाला, जिसे दुनिया भर में तेजी से पहचाना जा रहा है.
मंत्री ने कहा, 'आपको इन दिनों ऐसी कई हॉलीवुड फिल्में मिलेंगी, जिनमें क्रेडिट्स के तौर पर भारतीय कलाकार का नाम रहते हैं, खासकर वीएफएक्स और एनिमेशन विभागों में. हमारी क्रिएटिव इकोनॉमी नींव इतनी मजबूत है कि भारत दुनिया का लिडिंग कंटेट क्रिएटर बनने के लिए अच्छी स्थिति में है.'
कार्यक्रम के दौरान सारा ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के रूप में शायद हम पर्याप्त नहीं कर रहे हैं, और हमें उस संस्कृति पर और भी अधिक गर्व और मुखर होना चाहिए.' सारा ने अब तक फेस्टिवल से कई लुक शेयर किए हैं.
ये भी देखिए: Cannes 2023: Sara Ali Khan ने फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन साड़ी पहन बिखेरा जलवा