मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. डांस से पूरे भारत में अपना जलवा बिखेरने के बाद सपना अब सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में अपना जादू दिखाने जा रही हैं. ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है. सपना इस फेस्टिवल में 18 मई को रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आने वाली हैं. इसकी जानकारी खुद सपना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है.
फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर सपना ने अपनी खुशी जाहिर की है. सपना कहा कि, 'मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं. मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी.'
फिल्म फेस्टिवल में सपना के अलावा अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर और इशा गुप्ता ने डेब्यू किया है. ये फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है, और 27 मई तक चलेगा.
ये भी देखिए: Cannes 2023: फिल्म फेस्टिवल में Mrunal Thakur ने बिखेरा जादू, फैंस बुलाने लगे 'नेशनल क्रश'