Cannes 2023: फेमस कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 से 27 मई तक एक बार फिर फ्रेंच रिवेरा में आयोजित होने के लिए तैयार है. इस प्रोग्राम में फेमस स्टार्स और मशहूर फिल्म मेकर सब एक छत के नीचे आते हैं. इस साल, कई भारतीय चेहरे फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और दिग्गज गायक कुमार शानू की बेटी शैनन इस समारोह में शामिल होंगी.
आइये आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ऑस्कर विजेता केट विंसलेट के साथ सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. फेस्टिवल में उनके डेब्यू की पुष्टि भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने की थी.
मानुषी छिल्लर
अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों को प्रेरित करने वालीं पूर्व मिस वर्ल्ड, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी इस समारोह में शामिल होंगी. फैंस रेड कार्पेट पर उनकी स्टाइलिश वॉक को देखने के काफी एक्साइटेड हैं.
डॉली सिंह
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह इस महीने के अंत में फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना होंगी. वह प्रतिष्ठित ग्रैंड लुमियर थिएटर में ऑफिशियल फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल होंगी और और शानदार ग्रैंड लुमियर थिएटर में रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी. उनके चार दिवसीय कार्यक्रम में उनकी सांस्कृतिक यात्राएं भी शामिल होंगी.
वह Chez Albane, La Mome Plage, Silencio Club, Fred l'ecailler, और Majestic Le Paradisio जैसे प्रतिष्ठानों में विभिन्न प्रकार के बेहतरीन अनुभवों में भाग लेने की योजना बना रही है.
शैनन के
दिग्गज गायक कुमार शानू की बेटी शैनन भी फेस्टिवल में डेब्यू के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शैनन ने 2018 में कलाकार पू बियर के साथ 'ए लॉन्ग टाइम' नाम के गाने से अपनी सिंगिंग की शुरुआत की थी. शैनन का कहना है कि इस कार्यक्रम में शामिल होना 'असली' लगता है.
पिछले साल कान में डेब्यू करने वाली अदिति राव हैदरी इस बार भी रेड कार्पेट पर वापसी करेंगी. वह लॉरियल पेरिस की प्रवक्ता के तौर पर इस साल के फेस्टिवल डे कान्स का हिस्सा होंगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन, विद्या बालन, शर्मिला टैगोर और दीपिका पादुकोण जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां फ्रेंच फेस्टिवल के लिए जूरी का हिस्सा रही हैं.
रेड कार्पेट पर वॉक करने वाले लोगों में प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, मल्लिका शेरावत, पूजा हेगड़े, हिना खान और तमन्ना भाटिया शामिल हैं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने अनजान शख्स से मांगी लिफ्ट, बिग बी ने कुछ इस अंदाज मे कहा शुक्रिया