एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी खूबसूरती का जलवा फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस ने कान्स से अपनी कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों से मौनी ने अपने फैशन को एक बार फिर साबित कर दिया.
शेयर किए गए तस्वीरों में मौनी में ब्राइट येलो कलर का गाउन पहन रखा है. इस स्टनिंग गाउन को पहनकर मौनी कैमरे में एक मॉडल की तरह एक से बढ़कर एक पोज de रही हैं. काले चश्मे में एक्ट्रेस का स्वैग बेहद स्टाइलिस और कूल लग रहा है.
एक्ट्रेस के पहले लुक को फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी स्टाइल किया था. तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी ने लिखा, 'बोनजोर कान्स.' फैंस कमेंट में हार्ट इमोजीज को ड्रॉप कर रहे है.
शेयर किए गए दूसरे तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक गाउन पहन रखा था, जिसे डिजाइनर तारिक एडिज़ ने डिजाइन किया था.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan से हुई चैट को लेकर HC ने दी Sameer Wankhede को हिदायत, 8 जून तक बढ़ी अंतरिम राहत