एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक और शानदार एपीयरेंस दी है. एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की गई साड़ी पहनी. एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट कलर के सीक्वेंस्ड हॉल्टर ब्लाउज के साथ क्रीम और व्हाइट कलर की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें सारा काफी खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस मोती की इयररिंग और ब्लैक एंड व्हाइट नेकलेस में काफी जंच रहीं थी. सारा ने अपने इस लुक को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर लिखा, 'आई गेस यू कान्स डू इट अगेन.'
बता दें कि सारा ने साल 2023 के कान्स में अपना डेब्यू किया है, वह पहली बार इस फंक्शन में नजर आई हैं. सबसे पहले वह आइवरी रंग के लहंगे में रेड कारपेट पर नजर आई थी. सारा के अलावा ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर ने भी कान 2023 के उद्घाटन के दिन रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई. इस साल अनुष्का शर्मा भी कान्स में अपनी शुरुआत करेंगी.
ये भी देखिए: Cannes 2023: फिल्म फेस्टिवल में डांसर Sapna Choudhary करेंगी डेब्यू, रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा