Vijay Varma Cannes Film Festival 2023: एक्टर विजय वर्मा इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने फ्रांस पहुंचे हैं. 'दहाड़' (Dahaad) एक्टर ने खुद खुलासा किया है कि वो 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में आज से 10 साल पहले ही डेब्यू कर चुके हैं. साल 2013 में विजय वर्मा ने कान्स में शिरकत की थी. यहां उनकी पहली फिल्म मानसून शूटआउट का प्रीमियर हुआ था.
विजय ने कहा कि कान्स में अपने रेड कार्पेट डेब्यू के दौरान कोई भी स्टाइलिस्ट उन्हें कपड़े नहीं पहनाना चाहता था क्योंकि वह इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती नहीं थे.
कान्स में फिल्म कंपैनियन के साथ हाल ही में एक इटंरव्यू के दौरान, डार्लिंग्स एक्टर ने बताया कि, जब वह 2013 में कान इवेंट में आए, तो उन्होंने ज़ारा से एक जैकेट खरीदी, जिसे वो अफोर्ड कर खरीद सकते थे, लेकिन मेन इवेंट के लिए उनको पूरा सूट पहनना था. जिसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे. वो कुछ फेमस फैशन डिजाइनर्स के पास गए और पूछे कि क्या कोई डिज़ाइनर आ सकता है, क्या कोई स्टाइलिस्ट मेरी मदद कर सकता है?' तब उन्हें जवाब मिला था- 'विजय वर्मा कौन हैं? हम किसी भी ऐरे-गैरे को कपड़े नहीं पहनाना चाहते हैं.'
फिर विजय वर्मा को उनके दोस्त ने एक ब्रांडेड ज़ारा का सूट गिफ्ट में दिया था, जिसे उन्होंने मॉर्निंग फोटोकॉल के लिए पहना था. तब विजय वर्मा खुद को 'मारवाड़ी जॉनी डेप' (Marwari Johnny Depp) जैसा महसूस कर रह थे. उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट के लिए उन्होंने एक ब्लैक टक्सीडो सूट सिलवाया था. रैंप शो के बाद जब उनकी फोटो गेटी इमेजेज साइट पर जारी हुईं तो उन्हें खरीदने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे.'
ये भी देखें : Cannes 2023: Sara Ali Khan ने फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन साड़ी पहन बिखेरा जलवा